

बाघमारा में तीन दिनी भादो अमावस्या महोत्सव 21 से
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
रानी सती दादी मंदिर बाघमारा में भादो अमावस्या महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर रविवार शाम प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। श्री श्री दादी जी सेवा समिति बाघमारा इस वर्ष गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूरा करने जा रही है। इसके निमित तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। 21 अगस्त को संगीतमय मेंहदी ,चुनडी, गजरा उत्सव का आयोजन गायक सुनीता शर्मा के निर्देशन में किया गया है।
22 अगस्त को सुहागिन महिलाओं द्वारा सुबह 10 बजे से संगीतमय मंगलपाठ , रानीगंज की श्वेता रुनझुन के द्वारा मंगलपाठ वाचिका, शाम को मुख्य पूजन व रात्री में भजन जागरण का आयोजन किया गया है। 23 अगस्त को सुबह मंगला आरती, दादी जी का ज्योत पूजन, सवामनी, छप्पन भोग, शाम को प्रयागराज के भजन गायक विक्रम चावला ( अजूबा ) द्वारा भजन संध्या व पूर्णाहुति होगी । इस दौरान दादी सेवा समिति के प्रारंभ काल में इसकी नींव रखने वाले प्रबुद्ध जनों का सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में महिला समिति की पुनीता सराफ, सुनीता हेलीवाल, सीताराम चौधरी, महेश सराफ, दिनेश हेलीवाल, राजू शर्मा,
संजय हेलीवाल, सुभाष अग्रवाल, शंभु हेलीवाल, श्याम हेलीवाल, अजय हेलीवाल, कार्तिक हेलीवाल, रिंकू हेलीवाल, पुजारी मणिकांत उपस्थित थे।
