भूली बुधनी हटिया में सार्वजनिक शौचालय आमजनों को समर्पित,  विधायक राज ने कहा लोगों को अच्छी सेवा देना प्राथमिकता

Advertisements

भूली बुधनी हटिया में सार्वजनिक शौचालय आमजनों को समर्पित,

विधायक राज ने कहा लोगों को अच्छी सेवा देना प्राथमिकता

डीजे न्यूज, धनबाद:

भूली बुधनी हटिया के पास नव निर्मित शौचालय आमजनों को समर्पित किया गया। इस शौचालय का निर्माण विधायक राज सिन्हा ने विधायक मद की राशि से करवाया है। रविवार को उदघाटन विधायक राज सिन्हा ने किया।

विधायक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि देश के प्रधानमंत्री ने खुले में शौच को पूर्णतः बंद करने का आह्वान किया है। इसका उद्देश्य लोगों को अच्छी सेवा प्रदान करना है। विधायक ने आम लोगों से इसके अच्छे से रखरखाव, साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है।सार्वजनिक शौचालय के निर्माण से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। यह बाजार भीड़-भाड़ वाला इलाका है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे पहले यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं थी।

मालूम हो कि काफी दिनों से क्षेत्र के आम लोग शौचालय निर्माण की मांग कर रहे थे। लोगों की जनभावना के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर विधायक ने इस कार्य को कराया। शौचालय बनने से लोगों ने खुशी जाहिर की।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top