विद्युत मानव दिवस कर्मियों ने किया संघर्ष का आह्वान, 19 को प्रदर्शन

Advertisements

विद्युत मानव दिवस कर्मियों ने किया संघर्ष का आह्वान, 19 को प्रदर्शन

धनबाद एरिया बोर्ड कमिटी का पुनर्गठन, ससमय वेतन, सुरक्षा सुविधा और मुआवजे की मांग

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : धनबाद स्थित आरवीएम वेडिंग पैलेस (नियर सिटी स्कूल) में झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ की ओर से धनबाद एरिया बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मानव दिवस कर्मियों एवं मानव बल के साथ हो रहे लगातार शोषण पर गहन चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत एरिया बोर्ड कमिटी के पुनर्गठन से हुई, जिसके बाद कर्मियों ने सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं और विभागीय लापरवाही पर आवाज उठाई।

कर्मियों ने गिनाईं प्रमुख समस्याएं

बैठक में बताया गया कि विभाग को कई बार मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया है।

ससमय वेतन का भुगतान नहीं होता।

ESIC और EPF भुगतान में लगातार अनियमितता बनी हुई है।

विद्युत स्पर्शाघात से दुर्घटनाग्रस्त कर्मियों को न मुआवजा मिला है, न ही उनके आश्रितों को नियोजन या पेंशन।

जांच के नाम पर सक्षम कर्मियों को हटाकर मनमाने तरीके से चहेते मानव बल को रखा जा रहा है।

वर्षों की सेवा के बाद भी पदोन्नति का नियम लागू नहीं किया जा रहा, उल्टा डिमोशन किया जा रहा है।

19 अगस्त को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 19 अगस्त को महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता एवं उप श्रमायुक्त, झारखंड सरकार को पुनः मांग पत्र सौंपा जाएगा। साथ ही अंतिम चेतावनी देते हुए रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में एक दिवसीय प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

बैठक में रहे कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे, महामंत्री विक्रम भारद्वाज, उप महामंत्री दिलीप रवानी, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, तथा धनबाद एरिया बोर्ड अध्यक्ष तौफीक कुरैसी उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न सब डिवीजनों से दर्जनों कर्मी मौजूद रहे जिनमें बीरेंद्र कुमार, नरेश कुमार नापित, अनवर हुसैन, साजिद खान, अशोक पाठक, विजय कुमार, कुशलेन्द्र मिश्रा, गौतम कुमार, रामाकांत कुमार, नाजिर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

कुल मिलाकर बैठक में कर्मियों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top