गिरिडीह शहर स्थित उसरी नदी में बहे दूसरे दोस्त का भी मिला शव
गिरिडीह शहर स्थित उसरी नदी में बहे दूसरे दोस्त का भी मिला शव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : हजारीबाग के तीन युवक जो आपस में दोस्त थे सोमवार को यहां गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित उसरी नदी पर बने नए पुल के निकट पानी के तेज बहाव में बह गए। उनमेंं से एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। पहले डूबे दोस्त जो खुद सकुशल निकल गया को बचाने की कोशिश में बाकी दो दोस्त भी पानी के तेज बहाव में बह गए। इन दोनों दोस्तों की मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पानी में बहे दो दोस्तों में से एक का शव तुरंत बरामद कर लिया गया जबकि तीसरे दोस्त का शव मेट्रोस घाट के पास दोपहर बाद बरामद हो गया।
बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग जा रहे थे। रात अधिक हो जाने के कारण तीनों गुगल मैप के सहारे धनबाद जाने लगे। इसी दौरान वे गिरिडीह शहर स्थित नया पुल के समीप पहुंच गए। जहां तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला। तभी नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर बाइक से उतरा और नदी में उतर कर पानी का धारा नापने लगा। इस दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया। शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य दोस्त मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे। इस क्रम में मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए। इधर शंकर ने तैरकर अपनी जान बचा ली। बचाने गए दोनों दोस्त बह गए हालांकि, किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गए। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोरों की टीम बुलायी गयी।
काफी प्रयास के बाद गोताखोरों की टीम ने तेज बहाव में डूबे दो युवकों में से एक का शव ढूंढ लिया। गोताखारों की टीम को अरगाघाट के समीप पुल के नीचे से शव मिला। मृतक की पहचान आंनद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मनीष का भी शव बरामद कर लिया गया। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। घटना के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एहतियात के तौर पर पुल पर किसी भी प्रकार के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।