Advertisements


सर्पों की देवी मां मनसा पूजा की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डीजे न्यूज, धनबाद/बलियापुर :
बलियापुर, कतरास, टुंडी, पूर्वी टुंडी, बाघमारा सहित जिले की अन्य जगहों पर सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
मनसा मंदिर एवं पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना करने के लिए देवी मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई है। रविवार की रात मनसा पूजन को लेकर मंदिरों एवं पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजन के बाद बकरे की बली दी ग ई। विभिन्न पूजा स्थलों पर जात मंगल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मालूम हो कि बांग्ला सावन महीने के संक्रांति के मौके पर परंपरागत ढंग से विभिन्न क्षेत्रों में मनसा पूजा धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
