टुंडी व गोविंदपुर प्रखंड में कृषक पाठशाला का निर्माण समय पर करें : उपायुक्त आदित्य रंजन

Advertisements

टुंडी व गोविंदपुर प्रखंड में कृषक पाठशाला का निर्माण समय पर करें : उपायुक्त आदित्य रंजन

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एजेंसी को दी अंतिम चेतावनी, खामियों को लेकर भी जताई नाराजगी

 

किसानों को लाभ मिले, उनका एक्स्पोजर अच्छा हो यही प्राथमिकता : उपायुक्त

संजीत तिवारी, टुंडी(धनबाद) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने रविवार को टुंडी प्रखंड एवम गोविंदपुर प्रखंड स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कृषक पाठशाला मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत स्थानीय किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु अगर कृषक पाठशाला की स्थिति अच्छी नहीं होगी तो हम किसानों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं दे पाएंगे। राज्य सरकार की इस योजना के तहत जो फार्म चल रहे है उसको उन्नत किस्म का बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसके तहत दो फार्म का भ्रमण किया गया। दोनों में जो कमियां एवं अच्छाइयां थी उन्हें देखा गया है। कहीं कहीं मेजर कमियां मिली है साथ ही कुछ स्थानीय अतिक्रमण भी समस्या है।

उन्होंने कहा कि जो गुणवत्तापूर्ण कार्य होने थे उसमें भी कमियां पाई गई है। साथ ही कार्य की प्रगति काफी धीमी है। उपायुक्त ने दोनो फार्म के एजेंसी को एक महीने का अंतिम समय देते हुए निर्देश दिया कि शेष कार्य अविलंब सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे कार्य जो आवश्यक है परंतु कृषक पाठशाला के योजना के अंतर्गत नहीं है, जैसे तालाब का जीर्णोधार, अतिक्रमण मुक्त, बाउंड्री, दरवाजा, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क आदि उसे जिला द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि फार्म अपने आप में इकोनामी हब की तरह खड़ा हो, फॉर्म को किसी एफपीओ को हैंडोवर हो सके, वह अपना व्यापार कर सके फॉर्म से यही उद्देश्य है। साथ ही किसानों को लाभ मिले उनका एक्स्पोज़र अच्छा हो। फॉर्म को एक आइडियल इंटीग्रेटेड फार्म के तहत विकसित किया जा सके यही हमारी प्राथमिकता है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल पांडेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बबलेश शाह, कृषक पाठशाला सुनीता फाउंडेशन के सचिव गिरिधर मिश्रा, प्रोग्राम मैनेजर दिवाकर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top