

बिरनी के सीआईएसएफ जवान जम्मू कश्मीर में शहीद
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह:
बिरनी प्रखंड की खेदवारा पँचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव धर्मपुर का लाल की देश की रक्षा करते हुए शहीद हो ग ए। सीआईएसएफ जवान बिरनी 36 वर्षीय संजय मुर्मू बीते 14 अगस्त दोपहर 12:30 बजे भीषण बादल फटने व प्राकृतिक आपदा में शहीद हो गए। घटना के दो दिन बाद सीआईएसएफ जवान का पार्थिव शरीर बीते शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मिला है। घटना की सूचना शनिवार देर रात्रि करीब 12 बजे भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने मृतक जवान के स्वजन को घर पहुंच दिया। मृत होने की सूचना पर मृतक के माता चंपा देवी, पिता केशर हांसदा व पत्नी सोनिया देवी तथा स्वजनों के क्रंदन से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक सीआईएसएफ जवान के चचेरे भाई शिक्षक सुंदर हांसदा ने बताया कि भाई संजय मुर्मू की नियुक्ति वर्ष 2020 में है। इनकी शादी वर्ष 2023 में हुई है। भाई संजय जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ 535 कम्पनी मचैली माता मंदिर चिकोटी गाँव में तैनात थे। बीते 14 अगस्त को डिप्टी पर तैनात थे। इस बीच अचानक बादल फट गया। इस प्राकृतिक आपदा में भाई शहीद हो ग ए। भाई का पार्थिव शरीर दो दिन बाद विभाग को मिला है। सरकारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा। मृतक दो भाई हैं, इसमें संजय छोटा है। बड़ा भाई दिहाड़ी मजदूरी करता है। कहा कि बीते मई 2025 को संजय घर आया था। दस दिन घर में अपने पूरे परिवार के साथ बिताया है। 30 मई को घर से अपने कार्यस्थल पर चला गया। उड़ीसा में पदस्थापित था। वहां से उसे जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ अवस्थित मैचेली माता मंदिर में 40 दिन का भव्य मेला व पूजा अर्चना में तैनात किया गया था। स्वजन को क्रंदन नही होने देने के लिए जानकारी नही दी गई लेकिन रात्रि में ही ओपी प्रभारी ने घर पहुंच सूचना दे दिया ।
शोक में डूबा गांव
धर्मपुर गांव घने जंगल व पहाड़ के तलहटी में अवस्थित है। गिरिडीह मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर व प्रखंड मुख्यालय बिरनी से करीब 40 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है। घटना की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव की गली भी सुना सुना है। मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर अभी घर पहुंचा भी नही है। उसके बाद भी लोगो का तांता लगा हुआ है। घटना के बाद से घर की चूल्हा बुझ गया है। वृद्ध माता पिता व पत्नी रोरोकर वेहोश हो रही थी।
पत्नी सोनियां देवी व मातापिता रोरो कर कहे जा रहे थे कि पति व पुत्र से गत 13 अगस्त शाम व 14 अगस्त सुबह करीब दस बजे अंतिम बात हुई है। उसके बाद मोबाइल लगाने लगे तो मोबाइल बंद बताने लगा है।
ओपी प्रभारी अमन सिंह ने कहा कि शहीद संजय के विभाग से बात हुई है। उनकी पार्थिव शरीर रविवार शाम साढ़े छह बजे रांची पहुंचेगी। वहां से धनबाद सीआईएसएफ कार्यालय फिर पैतृक गांव सोमवार अहले सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है।
