

कैंपस-30 स्कूल राजगंज के बच्चों ने स्पेल-बी कंपीटिशन में दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, राजगंज : कैंपस-30 स्कूल राजगंज के बच्चों ने स्पेल-बी कंपीटिशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। अंग्रेजी स्पेलिंग एवं उच्चारण में बच्चों की प्रतिभा देख स्कूल के शिक्षक व अभिभावक गदगद हो गए।
विद्यालय की शिक्षिका अंजना कुमारी ने देवभूमि झारखंड न्यूज को बताया कि इस कंपीटिशन के लिए अंग्रेजी के पांच सौ शब्दों का चयन शिक्षकों की टीम ने किया था। इसके बाद दो स्तर पर कंपीटिशन का आयोजन किया गया।नर्सरी से एलकेजी के बच्चों के लिए ओरल कंपीटिशन किया गया। वहीं कक्षा एक से अाठ तक के बच्चों के बीच स्पेलिंग की लिखित प्रतियोगिता हुई। इसमें कुल 170 बच्चों ने भाग लिया। विजयी प्रतियोगियों की घोषणा दो दिन के अंदर होगी। भाग लेने वाले बच्चों में मयंक, प्रीति, नव्या, आर्यन, अनिका, शुभम, मुकुंद, साेनम, प्रमिला, परी महक आदि शामिल हैं। वहीं इसके आयोजन में स्कूल के निदेशक केएम लाल, आरएस श्रीवास्तव, राधा कुमारी, निधि कुमारी, कामदेव मंडल, एलएल दास, सुरेश कुम्हार, संतोष साव, अजय राय आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
