









पालगंज श्री बंशीधर मंदिर में जन्माष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

627 वर्षों से जारी है परंपरा, अखंड कीर्तन और पूजन में जुटे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पालगंज स्थित ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची हुई है। महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को बंशरोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं शनिवार को दिनभर व्रतधारी श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी और पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा।
शुक्रवार सुबह मंदिर और ठाकुर जी की विशेष सजावट व साफ-सफाई के बाद षोडशोपचार पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद भगवान का श्रृंगार कर आरती उतारी गई। रात में पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन, पंचदेव पूजन, नवग्रह पूजन, षोडश मातृका पूजन एवं प्रधान देव श्री बंशीधर जी महाराज का पूजन कर बंशरोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
ध्वजारोपण के साथ ही 72 घंटे का अखंड कीर्तन-भजन आरंभ हो गया, जो शनिवार को भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। खबर लिखे जाने तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।
रविवार को मनाया जाएगा दाधिकादो महोत्सव
शनिवार देर रात तक कई सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तावित थे। वहीं रविवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में दाधिकादो महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। पूजन कार्य में महंत शिशिर भक्त एवं सहायक निकुंज केतन भक्त मुख्य रूप से शामिल रहे। मंदिर व्यवस्था में चरित्र केतन भक्त, पवन मंदिलवार, अनूप वल्लभ भक्त, भगवत वल्लभ भक्त, विपुल वत्सल सहित अन्य भक्त सक्रिय रहे।
इस अवसर पर पालगंज के अलावा कुम्हरलालो, गोंदलीटांड, बिशनपुर, बिझैया, तिग्गोजोरी, नावाडीह सहित कई गाँवों से श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति भाव में सराबोर दिखे।













































