









गंगा-सतलज एक्सप्रेस एवं ने.सु.च.बोस गोमो स्टेशन का किया गया औचक निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद:
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने गाड़ी संख्या 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस में यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं तथा पैंट्री कार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खानपान सेवा, स्वच्छता व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जांच कर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मौके पर ही आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में गोमो स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान टिकट बुकिंग काउंटर, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, एटीवीएम मशीन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, रनिंग रूम, एफ.ओ.बी., टीटी क्रू लॉबी एवं कर्मचारियों की सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया गया। संबंधित कर्मचारियों को यात्री सुविधा में और अधिक सुधार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।













































