









जामताड़ा पटेल चौक में झंडोत्तोलन की अनोखी परंपरा,

मजदूर, सफाईकर्मी, रिक्शाचालक से कराया जाता है झंडोतोलन,
जामताड़ा पुराना सदर अस्पताल की महिला सफाई कर्मी ने फहराया तिरंगा,
तिरंगा फराहकर हमें गर्व महसूस हो रहा है: सोनिया देवी
डीजे न्यूज, जामताड़ा:
जामताड़ा शहर के पटेल चौक में झंडोत्तोलन की एक अनोखी परंपरा है। पटेल सेवा संघ के प्रमुख एवं भाजपा नेता द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां दबे कुचले, मजदूर, सफाईकर्मी, रिक्शाचालक के द्वारा ही झंडोत्तोलन कराया जाता है। यह परंपरा 25 वर्षों से जारी है। इस बार भी 79 वीं स्वतंत्रता दिवस में सोनिया देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सोनिया जामताड़ा पुराना सदर अस्पताल की सफाई कर्मी है। सोनिया देवी नें बताया कि हम सपने में भी नहीं सोचे थे कि कभी तिरंगा फहराएंगे। तिरंगा फराहकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए राजेंद्र भैया को आभार व्यक्त करती हूं। पटेल सेवा संघ के प्रमुख एवं भाजपा नेता राजेंद्र राउत ने बताया कि 25 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस हो यहां ऐसे ही व्यक्ति या महिला को चयन किया जाता है जो रिक्शावाला , स्वीपर या मजदूर हो। जो अपने बाल- बच्चों को स्कूल में पढ़ाते हैं। इसका उद्देश्य यही है कि वैसे व्यक्ति में राष्ट्रीय एवं देश भक्ति की भावना जागृत हो। इस तरह की अनोखी परंपरा से समाज में देशभक्ति की भावना जागृत होती है।
पटेल सेवा संघ के सदस्य प्रदीप राउत ने बताया कि यह एक अच्छी परंपरा है, जो समाज को जोड़ने का काम करता है। साथ ही समाज में नशा मुक्ति अभियान के तहत बहुत अच्छा कार्य हो रहा। यहाँ उसी व्यक्ति से झंडोत्तोलन कराया जाता है जो बिल्कुल नशा नहीं करता हो और अपने बच्चों को स्कूल पढ़ाने के लिए भेजता हो। इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सदर अस्पताल की सफाईकर्मी सोनिया देवी के द्वारा झंडोत्तोलन कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप राउत, जगन्नाथ दास , टिंकू नरनोलिया, सुबोध राउत, अंकित राउत, कौशिक सेन, सुमिता सिन्हा, राजकुमार, चंदन, शिबू राउत तथा अनेकों बच्चे उपस्थित थे।













































