
कार्य दिवस में किसी भी परिस्थिति में बंद न हो विद्यालय : केडी सिंह
बच्चों की पढ़ाई और मिड-डे मील में किसी प्रकार की बाधा न हो
डीजे न्यूज, बेंगाबाद, गिरिडीह : प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) बेंगाबाद में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीपीओ केडी सिंह ने निर्देश दिया कि कार्य दिवस के दिन किसी भी परिस्थिति में विद्यालय बंद न हो ताकि बच्चों की पढ़ाई और मिड-डे मील (MDM) में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में विद्यालय को BRC के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
ई-कल्याण और साइकिल वितरण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश
बैठक में बीपीओ ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि आपार (Apar), साइकिल वितरण और ई-कल्याण से संबंधित कार्यों को दो दिनों के भीतर पूरा करें। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों ने अब तक ई-कल्याण पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए बच्चों का डेटा दर्ज नहीं किया है, जिससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्ति में परेशानी हो सकती है।
इसके अलावा, सत्र 2023-24 में कक्षा 8 के बच्चों को साइकिल वितरण रिपोर्ट (प्रपत्र 3/4) के साथ फोटो सहित प्रखंड कार्यालय में अब तक जमा नहीं किया गया है। बीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों को 28 फरवरी तक इन दोनों कार्यों को पूर्ण कर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
इस मौके पर MIS संजय पंडित, कम्यूटर ऑपरेटर सुधीर कुमार, शिक्षक लक्ष्मी नारायण महथा, आनंद कुमार, सुमन प्रसाद, रंजीत कुमार, कृष्णा ठाकुर, सुभाष राय, रीना देवी, सुधा कुमारी आदि थे।