Advertisements










राजगंज में ट्रकों की लंबी कतार, बैरिकेड लगाकर रोका गया रास्ता

डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद):
नेमरा में आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए, रायगंज पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है।
इस कारण धावाचिता मोड़, डोमनपुर और दलूडीह क्षेत्रों में कई किलोमीटर लंबी ट्रकों की कतारें लग गई हैं। धावाचिता मोड़ के पास बैरिकेड लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे कतरास और बोकारो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोका जा रहा है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह रोक सिर्फ अस्थायी है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगो को किसी प्रकार की असुविधा या ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े।













































