युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
डीजे न्यूज, धनबाद : नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं समापन समारोह में विधायक राज सिन्हा उपस्थित रहे।
युवा उत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा अमृत काल के पंच प्रण विषय पर केंद्रित कुल 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें की भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुति ,कविता लेखन , मोबाइल फोटोग्राफी एवं चित्रकारी प्रतियोगिता रही।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र धनबाद एवं अलग-अलग सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों जिनमें की जेएसएलपीएस , रोज़गार कार्यालय आदि द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल भी लगाए गए थे जिसका सांसद महोदय द्वारा निरीक्षण भी किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में सिमरन केसरी , तपस्या कुमारी एवं सिमरन कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं एवं पुरस्कार राशि के रूप में उन्हें क्रमशः ₹ 5000/-, ₹ 2000/- एवं ₹1000/- की राशि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रतियोगिता में बलियापुर से रिदम स्क्वायर ग्रुप, धनबाद प्रखंड से सुंदर झारखंड ग्रुप एवं निरसा प्रखंड से जीरो ग्रुप क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे एवं उन्हें क्रमशः ₹ 5000/-, ₹ 2500 /- एवं ₹ 1250/- की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में दीपक ठाकुर, शुभम कुमार झा एवं संदीप कुमार प्रसाद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे एवं उन्हें क्रमशः ₹1000/- , ₹ 750/- एवं ₹ 500 /- की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दीपक कुमार मंडल , नुसरत जहां एवं अरबे आलम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे एवं उन्हें क्रमशः ₹1000/- , ₹ 750/- एवं ₹ 500 /- की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चित्रांकन प्रतियोगिता में आयुष विश्वकर्मा , खुशबू कुमारी एवं पूनम कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे एवं उन्हें क्रमशः ₹1000/- , ₹ 750/- एवं ₹ 500 /- की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा के अनुसार सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, बीबीएमकेयू से डॉक्टर ताप्ती चक्रवर्ती, गोपाल चंद्र ओझा , अरुण राय , सत्यम राय, डॉ मुकुंद रविदास आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉक्टर गगन पाठक, आशुतोष, नीरज, उर्मिला दास, सुनील उरांव , रमेश शर्मा आदि ने अपनी भूमिका निभाई।