कोयला क्षेत्र में मजबूती के साथ ऊर्जा, नवाचार और समावेशी विकास का जीवंत उदाहरण है बीसीसीएल: सीएमडी समीरन दत्ता 

Advertisements

कोयला क्षेत्र में मजबूती के साथ ऊर्जा, नवाचार और समावेशी विकास का जीवंत उदाहरण है बीसीसीएल: सीएमडी समीरन दत्ता

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:

भारत कोकिग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) परिवार की ओर से शुक्रवार को सिजुआ स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजम किया गया। कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

उपलब्धियों भरा रहा वित्त वर्ष 2024-25

कोल कर्मियों तथा आमजनों को संबोधित करते हुए सीएमडी समीरन‌ दत्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 बीसीसीएल के इतिहास में एक अभूतपूर्व उपलब्धियों भरे वर्ष के रूप में अंकित रहेगा। कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख सहायक कंपनी के रूप में  कठिन परिस्थितियों और प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करते हुए उत्पादन, वित्तीय सुदृढ़ता, तकनीकी नवाचार और सतत विकास के क्षेत्र में असाधारण सफलता हासिल की। यह सफलता केवल संयोग नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी के अथक परिश्रम, प्रबंधन की दूरदृष्टि और कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन का परिणाम है।

उत्पादन में अव्वल

सीएमडी ने कहा कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान, दशकों की सर्वाधिक वर्षा के बावजूद बीसीसीएल ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। चौथी तिमाही में 11.44 मिलियन टन और मार्च 2025 में 4.33 मिलियन टन का सर्वाधिक मासिक उत्पादन हुआ, जबकि वार्षिक उत्पादन 40.50 मिलियन टन पर पहुँचा, जो इतिहास में दूसरा सबसे ऊँचा स्तर है। साथ ही, 7.0 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाली 16 नई खदानों की पहचान व आवंटन और लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी-कुजामा में एमडीओ मोड से उत्पादन आरंभ हुआ।

कोल इंडिया लिमिटेड को पहला लाभांश 

सीएमडी ने कहा कि वित्तीय मोर्चे पर भी उपलब्धियां उल्लेखनीय रहीं। वर्षों के संचित घाटे को समाप्त कर अगस्त 2024 में कोल इंडिया लिमिटेड को पहला लाभांश प्रदान किया गया, जो हमाटी पुनरुत्थान यात्रा का प्रतीक है। इसी वर्ष 8.01 करोड़ की सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री, 104 करोड़ का आयकर रिफंड तथा पिछले दस वर्षों का सबसे अधिक 406 करोड़ का आयकर भुगतान दर्ज हुआ।

पारदर्शिता व निजी भागीदारी को बढ़ावा

वॉशरी संचालन का जिक्र करते हुए कहा कि 25 वर्षों का सर्वाधिक 56 लाख टन कच्चा कोयला फीड और 20 वर्षों का सर्वाधिक 17.02 लाख टन वाश्ड कोल इस्पात उद्योग को आपूर्ति किया गया। दुग्दा वॉशरी को 762 करोड़ में 25 वर्षों के लिए पट्टे पर देकर भारत में पहली बार वॉशरी मुद्रीकरण किया गया, जो पारदर्शिता व निजी भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। साथ ही, लोदना क्षेत्र में दो उच्च-क्षमता वाले (750 टीपीएच) क्रशरों की स्थापना कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।

तकनीकी और परिचालन दक्षता

सीएमडी ने कहा कि तकनीकी और परिचालन दक्षता बढ़ाने हेतु डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता दी गई। एसएपी बीजी मॉड्यूल, ईआरपी में स्वदेशी नवाचार, क्वार्टर प्रबंधन, उपकरण ट्रैकिंग और एकीकृत हेम रखरखाव रिपोर्ट जैसी पहलों ने डिजिटल डांचा सुदृढ़ किया। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ओट आरएफआईडी आधारित स्वचालित टोड वेब्रिज से परिचालन में पारदर्शिता व गति आई।

पर्यावरण और बुनियादी ढांचे में प्रगति

सीएमडी ने  पर्यावरण और बुनियादी ढांचे के विकास में भी प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि 22 हेक्टेयर में पौधरोपण, दो नए इको-पार्क का निर्माण, 21.69 एमजीडी जल आपूर्ति, सड़कों और पुलों का निर्माण तथा सामुदायिक भवनों का उन्नयन किया गया। केन्द्रीय चिकित्सालय धनबाद में नया ओपीडी स्थापित हुआ साथ ही आईएसओ प्रमाणन प्राप्त कर अस्पताल ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त की।

मानव संसाधन और सामाजिक विकास में भागीदारी

मानव संसाधन और सामाजिक विकास में भागीदारी का उल्लेख करते हुए सीएमडी ने कहा कि सीएसआर परियोजनाओं के तहत शिक्षा, कौशल विकास और समावेशी पहलें लागू की गई। दिगिविद्या से धनबाद के 79 और गिरिडीह के 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम व आईसीटी लेब्स स्थापित किए गए। साथ ही, 100 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण, स्टेम शिक्षा को बढ़ावा, सामुदायिक सुविधाओं का उन्नयन और स्मार्ट पुलिसिंग जैसी पहलें शामिल रहीं। सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास में प्रभावी कार्यक्रम संचालित हुए, जिनसे हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए।

कोयला नगर अस्पताल में पहली बार महिला चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा सामान्य शिफ्ट संचालन और एलईडी व सौर उपकरण मरम्मत केंद्र का केवल महिला तकनीशियनों द्वारा संचालन, संगठन में महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के सशक्त उदाहरण बने।

समारोह में बीसीसीएल व सीआइएस एफ के अधिकारी, विभिन्न श्रम संगठन के नेता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top