परेड ग्राउंड में नव निर्मित मंच पुलिस कर्मियों को समर्पित,  पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आवश्यक व मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना उद्देश्य: वरीय पुलिस अधीक्षक 

Advertisements

परेड ग्राउंड में नव निर्मित मंच पुलिस कर्मियों को समर्पित,

पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आवश्यक व मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना उद्देश्य: वरीय पुलिस अधीक्षक

डीजे न्यूज, धनबाद:

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार की शाम पुलिस केंद्र स्थित परेड ग्राउंड में नवनिर्मित मंच का उदघाटन किया। उन्होंने  वैदिक रीति रिवाज़ के साथ फीता काटकर सभा मंच पुलिसकर्मियों को समर्पित किया। इस दौरान ग्रामीण एसपी कपील चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

पुलिस केंद्र स्थित परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत दिवस, पुलिस दिवस, मॉक ड्रील, ट्रेनिंग, परेड समेत अन्य वार्षिक महोत्सव व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन्हीं आयोजनों के मद्देनज़र परेड ग्राउंड में एसएसपी के निर्देशानुसार भव्य मंच का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मंच बनने के बाद यहां आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के संचालन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस केंद्र के परेड ग्राउंड को भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य जारी है। पुलिस केंद्र स्थित विभिन्न शाखा के कार्यालय के नवनिर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। यहां रहने वाले जवानों व पदाधिकारियों के आवसीय परिसर को भी सुविधाजनक बनाने की योजना है। पुलिस केंद्र परिसर में जल्द ही पुलिस परिवार के बच्चों के लिए सुसज्जित पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा।

एसएसपी  ने कहा कि धनबाद पुलिस में सेवा दे रहे सभी पदाधिकारियों व जवानों को आवश्यक व मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है ताकि सहूलियत के साथ बेफिक्र होकर सभी पुलिस कर्मी व पदाधिकारी कर्तव्य के प्रति शत प्रतिशत अपना योगदान दे सके।

मंच के उद्घाटन के अवसर पर एस एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी  कपील चौधरी, डीएसपी सीसीआर  सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था  नौशाद आलम, डीएसपी साइबर  संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, परिचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top