जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के अंतरप्रांतीय गिरोह का किया खुलासा 

Advertisements

जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के अंतरप्रांतीय गिरोह का किया खुलासा 

1 लाख 37 हजार 500 रुपए नकद के साथ दो कुख्यात साइबर अपराधिधी गिरफ्तार

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 लाख 37 हजार 500 रुपए नकद के साथ दो कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना पर साइबर पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जसायडीह पलास जंगल के पास छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राम पिंडारी के प्रधुम कापड़ी और मिठुन कापड़ी के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस ने 1 लाख 37 हजार 500 रुपए नकद, 6 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड और 2 मोटरसाइकिल बरामद कीं।

इस तरह करते थे ठगी

सीटी डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पंजाब नेशनल बैंक सहित विभिन्न बैंकों के ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर, स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाते थे। इसके बाद ग्राहकों की गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा देते थे। इनका नेटवर्क बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैला है। दोनों के खिलाफ कांड संख्या 55/25 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top