जामताड़ा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

Advertisements

जामताड़ा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप राय ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे और भारत की एकता व अखंडता के लिए संकल्प लिया।
अखंड भारत हमारा विश्वास : अनूप राय
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष अनूप राय ने कहा, “अखंड भारत हमारा सपना नहीं, यह हमारी श्रद्धा, भरोसा और विश्वास है। हम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके लिए वचनबद्ध हैं।” उन्होंने कहा कि इस संकल्प दिवस का उद्देश्य देश के लोगों में एकता, अखंडता और राष्ट्रभावना को और मजबूत करना है। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों और संगठन के विस्तार को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
देशव्यापी अभियान का हिस्सा बना जामताड़ा
अखंड भारत संकल्प दिवस विश्व हिंदू परिषद द्वारा देशभर में मनाया जा रहा है, जिसमें भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक एकता पर जोर दिया जा रहा है। जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जिला मंत्री संजय परशुरामका, बजरंग दल देवघर विभाग संयोजक सोनू सिंह, जिला संयोजक राकेश पाल, कुंदन राय, कृष सरकार, जीत दुबे, विकास मंडल, निशांत कुमार, अनुप कुमार, शुभांकर मंडल और चंचल सिंह सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top