बिरनी-भरकट्टा में भाजपाइयों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल

Advertisements

बिरनी-भरकट्टा में भाजपाइयों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार शाम 4 बजे बिरनी और भरकट्टा में संयुक्त रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लहराते हुए प्रखंड मुख्यालय सिमराढाब पहुंचे, जहां यह यात्रा नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करना और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना है।

वक्ताओं ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान में सक्रिय भाग लें और स्वतंत्रता दिवस को गर्व और उत्साह के साथ मनाएं। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष राजदेव साव ने किया। इस अवसर पर संसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, नारायण पांडेय, लक्ष्मण दास, मनोज सिंह, तुलसी यादव, दिलीप दास, बिरेन्द्र साव, कामेश्वर यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, सुभाष दास, विजय यादव, बिरेन्द्र यादव, विक्रम तर्वे, मनोज चन्द्रवंशी, विजय वर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top