





स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर, 46 यूनिट रक्त संग्रहित

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति, सम्पूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन डुमरा एंव लायंस क्लब बाघमारा के सौजन्य से गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बरोरा थाना परिसर में आयोजित शिविर की शुरुआत पुलिस जनसहयोग समिति के सक्रिय सदस्य रहे दिवंगत कुमार सौरभ के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया।
बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। समिति ने धनबाद जिले की अन्य समितियों से बेहतर कार्य कर रही है। शिविर में 46 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। संग्रहित रक्त को एस एन एम एम सीएच ब्लड बैंक को सौंप दिया गया।
मौके पर समिति के अध्यक्ष सह बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार, सचिव मिथलेश कुमार , मुकेश कुमार राय, विठ्ठल सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, गौतम कुमार मंडल, राहुल महतो, जालिम रजक, संतोष कुमार चौहान, संजय कुमार, शशि यादव आदि उपस्थित थे ।






































