9 दिनो से दोहा कतर में पड़ा हैं गोविंद महतो का शव

0

डीजे न्यूज डेस्क, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा ग्राम निवासी स्वर्गीय पति महतो के 43 वर्षीय पुत्र गोविंद महतो की मौत पिछले 9 दिनो पूर्व दोहा कतर में हो गयी।मौत से आज पूरा परिवार सदमे में हैं।पति का शव को दोहा कतर से मंगाने को लेकर पत्नी बसंती देवी गुहार लगा रही हैं।मगर अभी तक शव नहीं पहुंचा हैं।अपनी पीड़ा बयां करते हुए बसंती देवी ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए पिछले दो महीने पूर्व पति गोविंद महतो दोहा कतर गए थे।वहाँ एलएनटी नामक ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत थे।मगर इसी बीच अचानक 24 मार्च 2022 को उनकी मौत का समाचार मिलने पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा।पत्नी का कहना हैं कि मौत को लगभग एक सप्ताह से अधिक हो गये अभी तक दोहा कतर से उसके पति का शव यहाँ नहीं पहुँच सका।इस संबंध में कंपनी के द्वारा कोई सार्थक जवाब न मिलने से परिवार काफी परेशान हैं।पति के शव को लाने के लिए पत्नी बसंती देवी अफसरों से लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं ,ताकि वो अपने पति का अंतिम संस्कार कर सकें। लेकिन शव के अंतिम दर्शन के लिए परिवार को जद्दोजहद करना पड़ रहा है।इस मामले में प्रवासी मजदूरों के हितार्थ  कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने बताया कि गोविंद महतो अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।जिसकी वजह से परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है।उन्होंन सरकार से अपील करते हुए उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है।ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सकें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *