
28 फरवरी को होगा राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ
डीजे न्यूज, राँची :
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड के तत्वावधान में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 28 फरवरी, 2025 को झारखंड विधानसभा के कांफ्रेंस हॉल (ग्राउंड फ्लोर) में किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 01 बजे से होगा।
इस योजना के तहत राज्य सरकार के कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें चिकित्सा संबंधी खर्चों में सहायता मिलेगी।
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अजय कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिवों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने विभाग से पाँच (05) पदाधिकारियों को इस शुभारंभ समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दें। साथ ही, इन पदाधिकारियों की सूची (नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, डी.डी.ओ. का नाम एवं कोड सहित) 27 फरवरी, 2025 तक जसास कार्यालय में उपलब्ध कराने की अपील की गई है।
यह योजना राज्य के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।