

इस्कॉन कुसुम विहार में 14 से 16 अगस्त तक श्री वृंदावन महामहोत्सव

डीजे न्यूज धनबाद:
इस्कॉन कुसुम विहार के तत्वावधान में कम्यूनिटी हॉल कोयलानगर में 14 से 16 अगस्त
तक संध्या 4 बजे से श्री वृंदावन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस्कॉन कुसुम विहार प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि इस वर्ष नरसी मेहता कथा का आयोजन किया गया है। तीन दिन के उत्सव में प्रथम दिन कथा कीर्तन, दूसरे दिन अधिवास, कथा एवं कीर्तन और तीसरे दिन अर्थात जन्माष्टमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, नरसी मेहता लीला पर विशेष नाटिका, अभिषेक भोग का आयोजन किया जा रहा है।
महोत्सव के तीनों दिन भक्तों के मध्य महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
सुंदर प्रभु ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पश्चात से ही आश्रम से जुड़े भक्त जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में लग गए थे और जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे है। जन्माष्टमी महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली, गुजरात कोलकाता और अन्य स्थानों से सीनियर भक्त आ चुके है और धनबाद के भक्तों के साथ जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में भाग ले रहे है।
