

झारखंड राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की समस्याओं का होगा स्थायी समाधान : डॉ नेहा अरोड़ा

कैशलेस मेडिकल सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में पहल, झारोटेफ ने निदेशक के समक्ष रखा समस्याओं का बिंदुवार विवरण
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस मेडिकल सुविधा को धरातल पर उतारने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को लेकर बुधवार को झारोटेफ के प्रांतीय शिष्टमंडल ने झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा से मुलाकात की। बैठक में संगठन ने योजना के क्रियान्वयन में सामने आ रही चुनौतियों और व्यवहारिक कठिनाइयों को बिंदुवार रखा। निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि इस योजना को और बेहतर व सुलभ बनाने के लिए मौजूदा संकल्प का पुनरीक्षण (रिव्यू) करने पर विचार हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों द्वारा उठाए गए सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रत्येक 15 दिन में झारोटेफ और आरोग्य सोसाइटी के बीच बैठक होगी, जिसमें फील्ड स्तर पर कर्मचारियों को आ रही व्यावहारिक समस्याओं और उनके स्थायी समाधान पर चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।
झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि आज की वार्ता बेहद सकारात्मक रही और निदेशक महोदया का व्यवहार अत्यंत सहयोगात्मक और परिणामोन्मुख था। उनका विश्वास है कि जल्द ही झारखंड राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य के कर्मचारियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। वार्ता में संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, प्रांतीय संरक्षक महेश कुमार सिंह तथा झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
