सलूजा गोल्ड स्कूल में गूंजा तालियों का शोर, लड़कियां भी दिखा रहीं जीत का जज्बा घर के पारंपरिक दायरे से निकलकर मैदान में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़कियों का शानदार प्रदर्शन स्वर्णिम काल : जोरावर सिंह सलूजा  सीबीएसई क्लस्टर-III कबड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांच चरम पर, खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी 

Advertisements

सलूजा गोल्ड स्कूल में गूंजा तालियों का शोर, लड़कियां भी दिखा रहीं जीत का जज्बा

घर के पारंपरिक दायरे से निकलकर मैदान में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़कियों का शानदार प्रदर्शन स्वर्णिम काल : जोरावर सिंह सलूजा 

सीबीएसई क्लस्टर-III कबड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांच चरम पर, खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर-III कबड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा। दर्शकों की भारी भीड़ और तालियों की गूंज ने मैचों का रोमांच और बढ़ा दिया। हर रेड, हर टैकल और हर डिफेंस पर गूंजती तालियां खिलाड़ियों को अतिरिक्त जोश देती रहीं।

तीसरे दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने न केवल अपनी व्यक्तिगत क्षमता, बल्कि शानदार टीम वर्क का भी परिचय दिया। रेडिंग में तेज़ी, टैकलिंग में मजबूती और डिफेंस में चतुराई का बेहतरीन संगम देखने को मिला। रोमांचक मुकाबलों में दर्शकों ने कई बार अपनी सीट से उठकर जयकारे लगाए।

विशेष बात यह रही कि लड़कियों का प्रदर्शन भी लड़कों के बराबर दमदार रहा। अंडर-14 बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार जीत दर्ज की। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि यह हमारे लिए स्वर्णिम पल है, जब लड़कियां घर के पारंपरिक दायरे से निकलकर मैदान में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

आज के प्रमुख परिणाम

अंडर-19 बालक वर्ग : MGM,ओपन और फाउंडेशन पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की।

अंडर-14 बालिका वर्ग : ग्रीज़्ली विद्यालय, ज्ञान निकेतन, डी वाई पाटिल स्कूल और रेडियंट इंटरनेशनल विजयी रहीं।

तीसरे दिन के ये मुकाबले साबित करते हैं कि सीबीएसई क्लस्टर-III टूर्नामेंट न केवल प्रतिभा का मंच है, बल्कि खेल भावना और टीम स्पिरिट का भी बेहतरीन उदाहरण बन रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top