

प्लास्टिक के तिरपाल के नीचे जिंदगी जीने को मजबूर हैं आदिवासी परिवार, बारिश ने छीना संतोष व अदोरी का आशियाना

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
दूधिया आदिवासी टोला के अत्यंत गरीब संतोष मरांडी व अदोरी मरांडी का एकमात्र मिट्टी का मकान बारिश से ध्वस्त हो जाने के बाद उनके परिवार के समक्ष आशियाना की समस्या उत्पन्न हो गई है। वह अपने ध्वस्त घर पर प्लास्टिक का तिरपाल ओढ़ा कर किसी तरह रात गुजारने को विवश हैं। मालूम हो कि सोमवार की रात बारिश के कारण उनका मिट्टी का घर धराशायी हो गया था। पंचायत के मुखिया उत्तम चौबे एवं उप मुखिया के पति अख्तर अंसारी ने उनकी समस्या को देखते हुए दो प्लास्टिक के तिरपाल उन्हें उपलब्ध करवाए। उनके परिवार में पति-पत्नी एवं दो बच्चे हैं। बारिश से घर गिरने की सूचना पाकर बलियापुर प्रखंड कार्यालय के प्रभारी बीपीआरओ मो आलम दूधिया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार की समस्याओं से अवगत हुए। पीड़ित परिवार को जल्द आवास निर्माण का लाभ दिलाने का भरोसा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर बलियापुर के अंचल अधिकारी मुरारी नायक ने भी पीड़ित परिवार को आंबेडकर आवास का लाभ दिलाने की बातें कहीं।
