बंदोबस्ती टेंडर : पुराने संवेदकों को ही मिला 20 दिन का अवधि विस्तार
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : गिरिडीह नगर निगम की विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती एक बार फिर अपने नियत समय पर संपन्न नहीं हो सकी। लिहाजा निगम की ओर से पुराने बंदोबस्ती धारियों को ही 20 दिनों की अवधि विस्तार दी गई। बता दें कि नगर निगम की ओर से 2022.23 और 2023.24 दो वर्ष के लिए प्रवेश शुल्क, बस पड़ाव, टेम्पो टॉल, नगर निगम बाजार, मकतपुर सब्जी मार्केट की बंदोबस्ती को लेकर निविदा आमंत्रित की गई थी। मगर दरों में बेतहाशा वृद्धि और 75 प्रतिशत रकम की एकमुश्त मांग को देखते हुए, पार्षदों और संवेदक संघ ने विरोध कर दिया । जिसके बाद बंदोबस्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। बताया जाता है कि इसके बाद दोबारा बंदोबस्ती प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर निविदा आमंत्रित ही नहीं की गई।