धनबाद में ‘स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान की धूम पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1 एवं 2 की ओर से जिलेभर में दिया जा रहा हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता का संदेश

Advertisements

धनबाद में ‘स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान की धूम

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1 एवं 2 की ओर से जिलेभर में दिया जा रहा हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता का संदेश

डीजे न्यूज, धनबाद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1 एवं 2 धनबाद की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और ग्रामीण इलाकों में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता-स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल आज़ादी का जश्न मनाना है, बल्कि गांव-गांव में स्वच्छता और पेयजल संरक्षण का संदेश फैलाना भी है।

अभियान के तहत जल सहिया, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। इनकी मदद से गांवों में पेयजल स्रोतों की सफाई, कचरा प्रबंधन तकनीक का प्रदर्शन, और जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा आयोजित की गई।

गांव-गांव में स्वच्छता शपथ और पेयजल संरक्षण का संकल्प

अभियान के दौरान पंचायत भवनों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य सामुदायिक संस्थानों में लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, कचरे का सही तरीके से निस्तारण करेंगे और जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाएंगे।कई जगहों पर कचरा प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों का लाइव डेमो दिया गया, जिसमें घरेलू कचरे के पृथक्करण और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने इसे काफी सराहा और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आश्वासन दिया।

स्वतंत्रता संग्राम की भावना के साथ स्वच्छता का संदेश

यह अभियान केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत कर रहा है। गांवों में तिरंगा वितरण, राष्ट्रगान, और स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा सुनाने जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण न केवल स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि देशप्रेम की भावना भी और प्रगाढ़ होगी। इस अभियान में टुंडी प्रखंड के कोल्हर पंचायत के मुखिया विजय मंडल, कमारडीह मुखिया जय नारायण मंडल, तोपचांची के लोकबाद की मुखिया सेमूनिशा, पंचेत के बांदा ईस्ट के मुखिया सचिन मंडल आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top