









तेतुलमुड़ी बस्ती के विस्थापन एवं पुर्नवास के मुद्दे पर वार्ता,

19 को भूतल एवं सामाजिक संरचनाओं का सर्वॅ, तैयार होगा रोड मैप
डीजे न्यूज, तेतुलमारी, धनबाद:
तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों की विस्थापन एवं पुर्नवास के मुद्दे को लेकर बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को वार्ता हुई।
वार्ता में लिए ग ए निर्णय
भूमि संबंधी विवाद के समाधान को लेकर 19 अगस्त को भू संपदा अधिकारी के साथ बैठक कराने पर सहमती बनी। वार्ता के दौरान 19 अगस्त को ही तेतुलमुड़ी मौजा के अंर्तगत सभी भूतल एवं सामाजिक संरचनाओं का सर्वॅ कर अधिग्रहण को लेकर रोड मैप तैयार करने का निर्णय लिया गया।
लार अधिनियम पर विशेष बैठक
अगस्त माह के अंत तक बीसीसीएल मुख्यालय के भू संपदा विभाग, सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन एवं रैयतों के साथ लार अधिनियम 2013 पर विशेष बैठक होगी।
जिला प्रशासन को पत्राचार
बीसीसीएल प्रबंधन विस्थापन एवं पुर्नवास हेतु भूमि की उपलब्धता एवं चयन के लिए जिला प्रशासन को पत्राचार करेंगे।
वार्ता में ये थे मौजूद
महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती, भू संपदा अधिकारी बीबी सिंह, मोदीडीह कोलियरी परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी, सर्वेयर संजीव सिंह, अभय कुमार तथा रैयतों में सुरेश महतो, विष्णु महतो, मनोज महतो, काली महतो, रवि महतो, चंदु महतो, सुदामा महतो, दीपक महतो, संतोष गोस्वामी, विकास महतो, अनिल महतो, सुधीर महतो, कृष्णा महतो, आशु महतो, अजय महतो एवं अन्य मौजूद थे।













































