फाइनेंस कंपनी ने तीन वोल्वो वाहन किया जब्त
डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : कनकनी कोलियरी आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार में चलने आई तीन वॉल्वो वाहन को फाइनेंसर खींच कर लेगई। तीनो वाहन वोल्वो कम्पनी से आर्शीवाद ट्रांसपोर्ट के नाम फाइनांस किया हुआ था। आर्शीवाद पर बकाया था, बेंगलुरू कोर्ट के आदेश के बाद वाहन जब्त की गई है। तीनो वाहन कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी में चलने आई थी। गुरुवार को डील मैट्रिक कम्पनी की यहां दूसरी कार्रवाई थी।इससे पहले भी करीब डेढ़ दर्जन वाहन जब्त किया गया था। तब सभी वाहन अविनाश कम्पनी के नाम से थे। डील मैट्रिक्स के पास वाहन जब्ती का आदेश है।डील मैट्रिक्स के प्रतिनिधि ने लोयाबाद पुलिस से सम्पर्क किया। सभी दस्तावेज देखकर पुलिस भी रोक नही सकी।डील मैट्रिक्स के प्रतिनिधि ने बताया कि आशीर्वाद कम्पनी द्वारा वोल्वो कम्पनी से छह वाहन फाइनेंस हुई थी।सभी का क़िस्त बाकी है। तीन वाहन यहां से मिले है।बाकी की तलाश जारी है। राम अवतार के साइट इंचार्ज अंकित ने कहा कि राम अवतार का इससे कोई लेना देना नही है, अविनाश ट्रांसपोर्ट कम्पनी की है गाड़ी।हमारा काम चल रहा है।जब्त की गई सभी वाहन पर राम अवतार लिखा हुआ है।