भूमि विवाद से पेंशन तक-जनता दरबार में उठा जनहित के मुद्दों का अंबार

Advertisements

भूमि विवाद से पेंशन तक-जनता दरबार में उठा जनहित के मुद्दों का अंबार

उपायुक्त रामनिवास यादव ने सुनी जन समस्याएं, कई मामलों का मौके पर समाधान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, मईया समान योजना, दिव्यांगजनों के लिए ट्राई-साइकिल की मांग, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, पेंशन, राशन कार्ड, भू-अर्जन, पेयजल समस्या, अबुआ आवास योजना, विद्यालय संचालन और शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।

समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा

उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार आमजन से सीधे संवाद का माध्यम है, जिसका उद्देश्य वास्तविक समस्याओं को सुनना और उनका समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।

सिर्फ मंगलवार-शुक्रवार ही नहीं, रोज सुनेंगे समस्याएं

उपायुक्त ने बताया कि जिलेवासी मंगलवार और शुक्रवार के अलावा भी समाहरणालय में आकर अपनी समस्याएं संबंधित विभाग को सौंप सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर नागरिक तक प्रभावी ढंग से पहुँचा जाए और प्रशासन व जनता के बीच विश्वास का माहौल बने।

नियमित जनता दरबार से बढ़ रहा विश्वास

गौरतलब है कि समाहरणालय में हर मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन होता है, जिसमें आमजन उपायुक्त से सीधे मिलकर अपनी समस्याएं रखते हैं और कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निष्पादन और प्रभावी समाधान करना ही जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top