

सुभाष टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में लगा हरियाली का मेला

वन महोत्सव सप्ताह पर एनएसएस की पहल, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलडीहा में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निर्देशक सह चेयरमैन डॉ. संजय कुमार सिंह ने पौधा लगाकर की।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण का मुख्य कारण पेड़ों की कटाई और कम रोपण है। ऐसे में पेड़ लगाना ही पर्यावरण संतुलन का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि इस साल की भीषण गर्मी ने साबित कर दिया कि प्रकृति से छेड़छाड़ का खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ता है, और इसका समाधान केवल अधिक से अधिक वृक्षारोपण है।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जैसे हम अपनी मां की देखभाल करते हैं, वैसे ही मां के नाम पर लगाए गए पेड़ की देखभाल भी करनी चाहिए। प्रो. कौशल राज ने हीट वेव और बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव के लिए वृक्षारोपण को जरूरी बताया। कार्यक्रम में डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. सोमा सूत्रधार, राजेश, प्रियेश, मिंकल, पूजा उदय आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे पेड़ लगाएंगे और उनकी पूर्ण देखभाल करेंगे।
