जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द करे समाधान : उपायुक्त
जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द करे समाधान : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
जनता दरबार में झरिया से आए राजेश मंडल ने बेलगड़िया आवास शिफ्ट करने को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह टीबी बीमारी से ग्रसित है जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उनका कहना है कि उनके निवास स्थल से मात्र 100 फीट की दूरी पर ओपन माइंस का काम चल रहा है, जिसके कारण वहां धूल 24 घंटे उड़ते रहता है। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा सर्वे में उनका भी नाम दर्ज है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जल्द से जल्द बेलगाड़ी आवास में उन्हें शिफ्ट किया जाए ताकि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रह सके। उपायुक्त ने इस मामले को संबंधित पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जल्द निष्पादन को लेकर निर्देशित किया।
इस दौरान जनता दरबार में आए डुमरिया के किसान एवं ग्रामवासियों ने खुले में घूम रहे जानवरों के संबंध में उपायुक्त को आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया उनके गांव में अधिकांश लोग कृषि से ही जीविका निर्वाह करते हैं। लेकिन खेती में सबसे बड़ी बाधा कुछ जानवर है उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोग जानबूझकर अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं। जिससे कि उनकी फसल खराब हो जाती है। जिससे वहां के किसान हताश और निराश है। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई की अपील की। उपायुक्त ने इस मामले को प्रखंड विकास पदाधिकारी कलियासोल एवं अंचलाधिकारी कलियासोल को निष्पादन हेतु निर्देशित किया।
इसके अलावे उपायुक्त संदीप सिंह जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।