Advertisements

मांगों को ले सिजुआ व कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समीप धकोकसं ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
श्रमिकों से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को धकोकसं समर्थकों ने कतरास व सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में न ई बहाली करने, सुरक्षा उपकरण की कमी को दूर करने, भूमि अधिग्रहण पॉलिसी में सुधार, परियोजनाओं में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण करना आदि शामिल है। प्रदर्शन के बाद यूनियन ने ज्ञापन सौंपा। प्रर्दशन में मुरारी तांती, प्रशांत नियोगी, नवनीत सिंह, भौमिक महतो, अमरेश चौधरी, राघवेंद्र नारायण पांडेय, कुंदन चौहान, मंतोष तिवारी, सुरेश महतो, सुरेश चौहान, शिवप्रसाद वर्मा, दयानंद तिवारी आदि थे।