शरारती तत्वों ने झमाडा के पाइपलाइन को किया क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति ठप

Advertisements

शरारती तत्वों ने झमाडा के पाइपलाइन को किया क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति ठप

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

राजगंज -सिजुआ मार्ग मे तिलाटांड के समीप शरारती तत्वों ने झमाडा के पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। परिणामस्वरूप पानी की बर्बादी हुई साथ ही क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप हो गया। सूचना पाकर झमाडा के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पाइप मरम्मत का कार्य भी शुरू करवा दिया गया। कर्मियों ने बताया कि अहले सुबह पानी चालू करने के लिए तिलाटांड गए तब जानकारी हुई।  क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से तेतुलमारी सुभाष चौक, पांडेडीह बाजार, नया मोड़, सिजुआ, अंगारपथरा, भदरीचक, कतरास, छाताबाद आदि जगहों मे जलापूर्ति होती है।

झमाडा के प्रबंधक रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मरम्मति कार्य प्रगति पर है, एक दो दिन में इलाके मेंं जलापूर्ति सामान्य हो जाएगा।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top