
शंकरडीह मोड़ से लटानी तक होगा नाली निर्माण : मथुरा
विधायक ने ग्रामीणोंं के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : गोबिंदपुर-साहिबगंज सड़क चौड़ीकरण के दौरान शंकरडीह मोड़ से लटानी गांव तक सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मांग पत्र सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की ऊंचाई बढ़ने से बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस जाता है। नाली नहीं होने से पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे प्रभावित गांवों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से पूर्व में सड़क निर्माण कंपनी को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं हुआ। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से वार्ता कर जल्द समाधान का प्रयास किया जाएगा। मौके पर शैलेंद्र सिंह, विश्वनाथ हांसदा, अनिल मुर्मू, रविन्द्र टुडू, रफीक अंसारी, बसीर अंसारी और तपन मंडल समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।