
20 साल पुराने मुकदमे में माले नेता परमेश्वर महतो ने किया आत्मसमर्पण, गए जेल
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : भाकपा माले के वरिष्ठ नेता, राज्य कमिटी सदस्य और बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने सोमवार को 20 साल पुराने मुकदमे में गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जहां से उन्हें अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
महेंद्र सिंह हत्या कांड से जुड़ा है मामला, माले ने बताया राजनीतिक साजिश
भाकपा माले कार्यवाहक प्रखंड सचिव संदीप जायसवाल और राज्य कमिटी सदस्य पवन महतो ने आरोप लगाया कि 16 जनवरी 2005 को तत्कालीन बगोदर विधायक महेंद्र सिंह की साजिशपूर्ण हत्या के बाद शांतिपूर्ण विरोध करने वालों पर ही फर्जी मुकदमे लादे गए। उन्होंने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार और गिरिडीह के एसपी दीपक वर्मा ने आंदोलन को दबाने के लिए यह कार्रवाई कराई।
फर्जी मुकदमे खारिज करो, सम्मानपूर्वक रिहाई हो
माले नेताओं ने मांग की कि परमेश्वर महतो पर दर्ज मुकदमा तुरंत खारिज कर उन्हें सम्मानपूर्वक रिहा किया जाए। चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जनता के सवालों पर संघर्ष करने वाले नेताओं को पकड़ने में तो तत्पर है, लेकिन असली अपराधियों और महेंद्र सिंह के हत्यारों को सजा दिलाने में नाकाम रही है।