
गिरिडीह में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा, 96 आवेदनों को मंजूरी
सुदूरवर्ती और पिछड़े इलाकों तक योजना की पहुंच सुनिश्चित करें : उपायुक्त रामनिवास यादव
बीमारी, सर्जरी, कोविड और कैंसर उपचार के लिए 1500 से 25 हजार रुपये तक मिलेगी मदद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले में योजना के क्रियान्वयन, पात्र लाभुकों की स्थिति और आवेदनों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत अब तक 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 96 आवेदनों को अनुमोदन दे दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सुदूरवर्ती और पिछड़े इलाकों तक योजना की पहुंच सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इसका लाभ ले सकें।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बीमारी या गंभीर स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में आर्थिक सहयोग उपलब्ध करना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पात्र लाभुकों की पहचान में तेजी लाने और आवेदनों की समयबद्ध स्वीकृति सुनिश्चित करने को कहा।
क्या है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना
झारखंड कल्याण विभाग की इस योजना के तहत बीमारी, सर्जरी, कैंसर और कोविड संक्रमण की स्थिति में पात्र लाभुकों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
18 वर्ष से अधिक आयु वालों को —
बीमारी (7 दिन से अधिक) पर ₹3,000–₹5,000
कोविड पर ₹5,000–₹10,000
कैंसर पर ₹25,000 तक
18 वर्ष से कम आयु वालों को —
बीमारी (7 दिन से अधिक) पर ₹1,500–₹2,500
कोविड पर ₹2,500–₹5,000
कैंसर पर ₹15,000 तक
कौन ले सकता है लाभ
केवल वे लोग पात्र हैं जो झारखंड में निवासरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ परिवार , अंत्योदय राशन कार्डधारी या हरा कार्डधारी हों।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक प्रतिनिधि और कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।