
शिक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव
सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नियमित रूप से करें विद्यालयों का निरीक्षण : उपायुक्त
बच्चों को बेहतर शिक्षा और पौष्टिक मिड डे मील देने पर गिरिडीह डीसी का फोकस
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समावेशी वातावरण और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्पष्ट कहा कि जिले में बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों, पदाधिकारियों और कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति पर विशेष निगरानी रखने, विद्यालय प्रबंधन समिति की राशि के पारदर्शी उपयोग और स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब, पुस्तकालय व अन्य आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें, शैक्षणिक गतिविधियों और संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन करें और आवश्यकता होने पर तुरंत जिला मुख्यालय को सूचित करें। बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों की उपस्थिति, पोशाक, छात्रवृत्ति, पोषण वाटिका, और मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक मिड डे मील बच्चों का मौलिक अधिकार है, और इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने पोशाक और छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत लाभ ससमय छात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग बढ़ाने, ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने और एमआईसी कोऑर्डिनेटर को शत-प्रतिशत सही डेटा प्रविष्टि का आदेश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से कहा कि वे नामांकन, उपस्थिति, शौचालय, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का निरंतर निरीक्षण करें, ताकि बच्चों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिले।