जेएससीए ने धनबाद के मनीष वर्द्धन, बाल शंकर झा और संजीव गुप्ता को किया चयनकर्ता नियुक्त 

Advertisements

जेएससीए ने धनबाद के मनीष वर्द्धन, बाल शंकर झा और संजीव गुप्ता को किया चयनकर्ता नियुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के मनीष वर्द्धन, बाल शंकर झा और संजीव गुप्ता को जेएससीए ने अलग-अलग श्रेणी में चयनकर्ता नियुक्त किया है। मनीष वर्धन सीनियर चयन समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं। वहीं बाल शंकर को झारखंड महिला क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। चयन समिति में उनके अलावा कविता राय, मनोज कुमार सिंह और चरणजीत कौर भी हैं। संजीव गुप्ता जूनियर चयन समिति के सदस्य होंगे।

मनीष वर्द्धन बिहार रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं। वहीं बाल शंकर झा बीसीसीआइ लेवल-2 स्तर के कोच हैं। पिछले दो वर्षों से वे अंडर-23 पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच थे ओर दोनो वर्ष टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। धनबाद क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव बाल शंकर 35 वर्षों से टाटा स्टील में कार्यरत थे। चयन समिति के सदस्य नियुक्त होने पर धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार और महासचिव बिनय कुमार सिंह ने तीनों को शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद जताई कि तीनों अपने कर्तव्य का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे जिससे झारखंड क्रिकेट लाभान्वित होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top