

स्वस्थ लोग भी लें फाइलेरिया की दवा : डॉ. इरफान अंसारी

जामताड़ा के साढ़े सात लाख से अधिक लोगों को दी जाएगी निःशुल्क फाइलेरिया रोधी दवा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : राज्य स्तरीय एमडीए-आईडीए कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को जामताड़ा से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। यह अभियान 10 से 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके तहत जिले के शत-प्रतिशत योग्य लोगों को फाइलेरिया रोधी खुराक दी जाएगी। उद्घाटन में स्वास्थ्य मंत्री, एमडी शशि प्रकाश झा, एसडीओ अनंत कुमार, स्टेट को-ऑर्डिनेटर अभिषेक पॉल और सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की।
मौके पर मंत्री ने कहा किफाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली एक लाइलाज बीमारी है, जिसके लक्षण आने में 10 से 15 साल लग जाते हैं। स्वस्थ लोग भी यह दवा जरूर लें ताकि अगर शरीर में कीटाणु हैं तो वे समाप्त हो जाएं और बीमारी से बचाव हो सके।
7.52 लाख लोगों को मिलेगा निःशुल्क खुराक
जिले में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में कुल 7,52,874 लोगों को निःशुल्क फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। इसके लिए 1,238 बूथ बनाए गए हैं, 2,820 दवा प्रशासक और 194 दवा पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। अभियान पहले दिन बूथों पर और फिर 25 अगस्त तक डोर-टू-डोर चलाया जाएगा।
रैपिड रिस्पांस टीम तैयार
दवा सेवन के बाद किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक रैपिड रिस्पांस टीम तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में डॉ. डी.सी. मुंशी, डॉ. निलेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
