
राहुल गांधी के आरोपों पर कांग्रेस आक्रामक, प्रखंड स्तर पर विरोध की चेतावनी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिखाए गए वीडियो में कथित फर्जी वोटिंग के प्रमाण प्रस्तुत किए गए।
जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पास इन आरोपों के समर्थन में ठोस प्रूफ मौजूद हैं, लेकिन न तो सरकार और न ही चुनाव आयोग के पास इसका जवाब है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक घर के एक मकान नंबर पर 80 लोगों का नाम दर्ज होना और वह भी 10 बाय 10 के कमरे में रहना, कई सवाल खड़े करता है। इसके अलावा, एक व्यक्ति का नाम अलग-अलग जगहों की मतदाता सूची में होना और उनके मतदान की पुष्टि होना भी गंभीर मामला है। प्रदेश सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार की पोल खोलकर रख दी है। राहुल गांधी ने जो तथ्य दिए हैं, उसका जवाब चुनाव आयोग देने की स्थिति में नहीं है।
चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी कांग्रेस
जिला कांग्रेस कमेटी ने घोषणा की कि वह इस मुद्दे को लेकर प्रखंड स्तर तक जाएगी और विरोध प्रदर्शन करेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, उपेंद्र सिंह, शब्बीर खान, सोहेल इराकी, पंकज सागर, दिनेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, चांद, गुलाम मुस्तफा, मिनहाज, शाहिद सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।