अग्रवाल समाज ने लगाया शिविर, 17 यूनिट रक्त संग्रह

Advertisements

अग्रवाल समाज ने लगाया शिविर, 17 यूनिट रक्त संग्रह

दान की गई एक यूनिट रक्त तीन तीन लोगों को नया जीवन दे सकता : अरविंद कुमार 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से रक्त केंद्र गिरिडीह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में कुल 17 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जबकि समाज की ओर से रांची के एएसपी अजय कुमार ने बोकारो में रक्तदान किया। गिरिडीह में बिपिन अग्रवाल ने रक्त दान कर इस शिविर की शुरुआत की। इसके बाद एक-एक कर समाज के 17 लोगों ने रक्त दान किया, जिसमें सचिव प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मिथुन अग्रवाल आदि शामिल है। इस शिविर में नीरज अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल व संतोष अग्रवाल ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष व रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। दान की गई एक यूनिट रक्त तीन तीन लोगों को नया जीवन दे सकता है। सभी स्वस्थ्य लोगों को हर 90 दिन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। आज के समय में हमारे जिले में थैलीसीमिया से पीड़ित बहुत से बच्चे हैं जिसे हर महीने बड़ी मात्रा में ब्लड की आवश्यकता होती है। उन्होंने समाज के रक्तवीरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां संग्रहित रक्त से कई जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिल पायेगा। उन्होंने अन्य संस्थाओं के लोगों से भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने के लिए आगे आने की अपील की। मौके पर डॉ सोहेल अख्तर, प्रदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल समेत ब्लड बैंक के कई कर्मी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top