Advertisements

स्वतंत्रता सेनानियों एवं जांबाज वीरों के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस के जिला मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी ने स्वतंत्रता सेनानियों, देश के जांबाज वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण दिवस है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासियों के हित में विशेष बैठक कर इसी दिन विश्व आदिवासी दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की थी। हमें स्वतंत्रता सेनानियों एवं जांबाज वीरों के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है।