सावन पूर्णिमा पर शिवालयों में भक्तों का तांता, गंगा स्नान और विशेष पूजन का आयोजन

Advertisements

सावन पूर्णिमा पर शिवालयों में भक्तों का तांता, गंगा स्नान और विशेष पूजन का आयोजन
बराकर धाम में रात से उमड़ी भीड़, पालगंज शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : सावन पूर्णिमा, रक्षा बंधन और शनिवार के संयोग पर जिले के विभिन्न शिवालयों में शनिवार को भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। गंगा स्नान, दान और पूजन का शुभ योग बनने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा।

बराकर धाम, पालगंज, मधुबन, खुखरा, चिरकी, हरलाडीह समेत कई गांवों के शिव मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना, महामृत्युंजय जाप और विशेष प्रतिमा श्रृंगार हुआ। बराकर धाम में शुक्रवार रात से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। शनिवार सुबह शृंगार पूजा के बाद भक्तों ने बराकर नदी से जल उठाकर बाबा दुखहरन मंदिर में अर्पित किया। कुछ श्रद्धालु पैदल यात्रा कर बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे।

बराकर को उत्तरवाहिनी गंगा का दर्जा प्राप्त है, जिस कारण सावन माह भर यहां विशेष श्रद्धा से पूजा-अर्चना होती रही। पूरे माह चले भजन-कीर्तन का समापन भी शनिवार को हुआ।

वहीं, पालगंज राज क्षेत्र के महादेव मंडा शिव मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें पुजारी ग्रीष्म कुमार, भक्त रामप्रसाद महतो समेत कई श्रद्धालुओं का योगदान रहा। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top