सीआरपीएफ कैंप में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल की छात्राओं ने मनाया अनोखा रक्षा बंधन, जवानों को रखी बांध सुरक्षा का लिया आशीर्वाद

Advertisements

सीआरपीएफ कैंप में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल की छात्राओं ने मनाया अनोखा रक्षा बंधन, जवानों को रखी बांध सुरक्षा का लिया आशीर्वाद

पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान अपने घर-परिवार से दूर रहकर करते हैं हमारी सुरक्षा, इसलिए त्योहार के समय हमें उन्हें परिवार का अहसास कराना चाहिए : रमनप्रीत कौर सलूजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पूरे देश में शनिवार को रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने इस पर्व को अनोखे अंदाज में मना कर सभी का दिल जीत लिया। शुक्रवार को विद्यालय की कक्षा पाँचवी से आठवीं तक की छात्राएं सीआरपीएफ कैंप पहुंचीं, जहां उन्होंने जवानों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी।

छात्राओं ने जवानों को न केवल सम्मान दिया, बल्कि उनकी सुरक्षा का वचन भी लिया। इस भावपूर्ण पहल से जवानों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। वहीं, जवानों ने भी विद्यालय परिवार और छात्राओं की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान हमारे समाज व संपत्तियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। वे अपने घर-परिवार से दूर रहकर कर्तव्य निभाते हैं, इसलिए त्योहार के समय हमें उन्हें परिवार का अहसास कराना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रक्षा, सेवा और समाज के प्रति कर्तव्य भावना को विकसित करना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top