Advertisements

विधायक ने किया बिजली समस्या का तत्काल समाधान
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
झींझीपहाड़ी के ग्रामीणों शुक्रवार देर रात ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत लेकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के चिटाही स्थित आवास पर पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बिजली विभाग के एसडीओ और एसी से बात की और अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों की समस्या के प्रति संवेदनशीलता विधायक की इस कार्रवाई से ग्रामीणों की समस्या के प्रति उनकी संवेदनशीलता का पता चलता है।
विधायक की इस कार्रवाई से ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है और इससे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।