
तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, एक नाबालिग की मौत, दो जख्मी, आक्रोशित लोगों ने कोलडीहा के पास किया सड़क जाम
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
गिरिडीह शहर के कोलडीहा के समीप शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान पहाड़ीडीह निवासी मो. कुर्बान अंसारी के रूप में की गई है।
घटना के बाबत बताया गया कि एक स्कूटी पर सवार होकर तीन नाबालिग मॉर्निंग वॉक करने के लिए कोलडीहा के रास्ते गिरिडीह स्टेडियम जा रहे थे। इसी दौरान कोलडीहा पेट्रोल पंप के पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। आनन – फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुर्बान को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को कोलडीहा मस्जिद के पास रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक भी मौके पर पहुंच गए हैं।