
स्वतंत्रता दिवस पर जामताड़ा में तीन दिनी कार्यक्रम, समाज कल्याण समिति की तैयारियां पूरी
डीजे न्यूज, जमताड़ा:
समाज कल्याण समिति परिसर में गुरुवार को डॉ बी के शाह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई ग ई। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 13 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को शाम चार बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार भक्ति गीतों पर आधारित नृत्य व गायन की प्रस्तुति देंगे। 15 अगस्त को सुबह 9:45 बजे समिति परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
मौके पर जामताड़ा के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ डी डी भंडारी, चिन्मय सरकार, शिव शंकर मंडल, सुजय सरकार, रौनक राज, तमाल मित्रा, मंटू मंडल, देवेश सेन के अलावे काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।