उपायुक्त व विधायक ने किया अंडर पास का निरीक्षण, समस्या का तत्काल समाधान निकालने का आरसीडी को निर्देश,  अंडरपास चौड़ीकरण के समय किया जाएगा चिरकालीन समाधान : उपायुक्त

Advertisements

उपायुक्त व विधायक ने किया अंडर पास का निरीक्षण, समस्या का तत्काल समाधान निकालने का आरसीडी को निर्देश,

अंडरपास चौड़ीकरण के समय किया जाएगा चिरकालीन समाधान : उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद:

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार शाम गया पुल अंडर पास का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक राज सिन्हा भी मौके पर मौजूद थे।

उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से अंडरपास की सड़क किन कारणों से बारंबार क्षतिग्रस्त हो रही है, की जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त को बताया गया कि अंडरपास के बगल से नाला और नाली गुजरते हैं। इसका पानी रीसकर अंडरपास में आ जाता है। पानी की सही तरीके से निकासी नहीं होने से अंडरपास की सड़क में गड्ढें बन जाते हैं। गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति धीमी पड़ती है। इस मार्ग पर दिन – रात छोटे, बड़े, भारी सहित सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। अंडरपास में वाहनों की गति धीमी पड़ने से अंडरपास के दोनों और धीरे-धीरे लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है।

इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने के लिए उपायुक्त ने नगर निगम को नाला – नाली की सफाई करने तथा आरसीडी को अंडरपास की सड़क समतल कर आयरन प्लेट बिछाने का निर्देश दिया। साथ ही हाई स्ट्रैंथ के हेक्सागोनल ब्लॉक, जो पानी में भी खराब नहीं हो, की प्रयोगशाला में टेस्टिंग कर, पूरे तैयारी के बाद, लगाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने श्रमिक चौक के क्षेत्रफल को कम करने, आसपास से अतिक्रमण हटाने, ऑटो के लिए पार्किंग निर्धारित करने, सुचारू पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कराने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जब गया पुल अंडरपास का चौड़ीकरण शुरू होगा तब अंडर पास की सड़क की समस्या का चिरकालीन समाधान किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने सुपर सकर मशीन लगाकर अंडरपास के आसपास नाला नाली की सफाई शुरू कर दी। यह सीवर सिस्टम की सफाई और रखरखाव के लिए उपयोग किया जाने वाला एक विशेष वाहन है। यह पाइपलाइनों से रुकावटों, कीचड़ और मलबे को हटाने के लिए शक्तिशाली सक्शन क्षमताओं के साथ उच्च दबाव वाले पानी का जेट छोड़ती हैं। जिससे नाला नाली में रुकावट पैदा करने वाली वस्तु हट जाती है।

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इसका तात्कालिक समाधान निकालने के लिए आयरन शीट बिछाई जाएगी। बाद में पानी की निकासी सुनिश्चित कर पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे। जब अंडरपास का चौड़ीकरण होगा तब इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के अलावा पूर्व मध्य रेलवे व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top